मंगलवार को महिला कल्याण संस्था ने राजपूत रेजीमेंट के सभी अधिकारियों एवं जवानों को राखी बांधी । महिलाओं ने उनके दीर्घ जीवन की कामना की और उन्हें अनेकों अनेक आशीर्वाद दिए । अध्यक्ष रीता दुर्गा पाल ने सभी का स्वागत किया एवं उपाध्यक्ष मीता उपाध्याय ने संचालन किया । महिलाओं ने कहा आज हमारा देश इन सब की वजह से सुरक्षित है । ये सभी अपने घरों से इतनी दूर देश की सेवा के लिए आए हैं ।कार्यक्रम में महिला कल्याण संस्था की उपाध्यक्ष चंद्रा अग्रवाल, सचिव पुष्पा सती, दीपा सतीश जोशी ,राधिका जोशी, ममता चौहान, अनुराधा अग्रवाल, अनीता रावत ,आशा कर्नाटक, आदिति अग्रवाल पांडे ,दीपा जोशी, सरला बिष्ट ,रेखा चौहान, मीनू दुर्गापाल, कमला दुर्गापाल, हेमा दुर्गा पाल , कंचन दुर्गापाल, हेमा बाजू दुर्गापाल, आरती शाह , एवं पूनम आदि ने सभी जवानों को राखी बांधी।