1st august Ipg rate: सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 1 अगस्त से एलपीजी की कीमतों में बदलाव का ऐलान कर दिया है। इस बार कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (commercial cylinders) के दाम में 100 रुपये की बड़ी कटौती की गई है। अब देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 1680 रुपये है। इससे पहले 4 जुलाई 2023 को इस तरह के सिलेंडर के दाम में 7 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की गई थी।
दूसरे शहरों का क्या है हाल: कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 1802.50 रुपये हैं। वहीं, मुंबई में यह 1640.50 रुपये पर बिक रहा है। इसके अलावा चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1852.50 रुपये है। आपको बता दें कि कॉमर्शियल सिलेंडर 19 किलोग्राम के होते हैं।