एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती की गई है। तेल कंपनियों ने 1 जून को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में राहत दी है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 83 रुपये की कमी की है। हालांकि यह बदलाव केवल कॉमर्शियल सिलेंडर में हुआ है।
घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में किसी प्रकार का बदलाव नहीं
जानकारी के मुताबिक सरकारी तेल कंपनियों ने कंपनियों ने कामर्शियल सिलेंडर 83.5 रुपये सस्ता किया है। इसके बाद यह सिलेंडर 1773 रुपये पर पहुंच गया है। एक मई 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी। नई दरों को आज यानी 1 जून से लागू कर दिया गया है। वहीं घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।