चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला को भारतीय सेना में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह को नए मास्टर जनरल सस्टेनेंस(MGS) के रूप में नियुक्त किया गया है। वह सेना प्रमुख के आठ प्रमुख स्टाफ अधिकारियों में से एक होंगे।
इन जिम्मेदारियों को बखूबी संभाला
औजला पिछले साल मई से चिनार कॉर्प्स को संभाल रहे हैं और एलओसी और वहा की आंतरिक सुरक्षा स्थिति को सुरक्षित रखने में बड़े पैमाने पर शामिल रहे हैं। बता दें कि राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट में कमीशन, अमरदीप सिंह औजला दिसंबर 1987 में सेना में शामिल हुए। 2016 से 2018 तक ब्रिगेडियर जनरल (ऑपरेशंस) के तौर पर तैनाती भी शामिल है। लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला ने कश्मीर घाटी में कंपनी कमांडर (1994-2004 के बीच) के रूप में सेवा दी। साथ ही उन्होंने प्रतिष्ठित इन्फैंट्री ब्रिगेड (2013-15) और कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास इन्फैंट्री डिवीजन (2019-2020) की कमान भी संभाली।