पञ्चांग
08 सितंबर, शुक्रवार, 17 भाद्रपद (सौर) शक संवत् 1945, 23 भाद्रपद मास प्रविष्टे (पंजाब पंचांग) 2080, 21 सफर सन् 1445, विक्रमी संवत् भाद्रपद कृष्ण नवमी सायं 05.31 मिनट तक पश्चात दशमी, मृगशिरा नक्षत्र दोपहर 12.10 बजे तक तदनंतर आद्रा नक्षत्र, सिद्धि योग रात्रि 10.7 बजे तक। गर करण, चंद्रमा मिथुन राशि में (दिन रात)।सूर्य दक्षिणायन। सूर्य उत्तर गोल। प्रात 10.30 बजे से 12 बजे तक राहुकालम्। श्री गुग्गा नवमी। नन्दोत्सव।
वास्तु सलाह
कृपया कोई ऐसा उपाय बताएं, जिससे आर्थिक स्तिथि में सुधार हो?
● आप जब भी कोई लेन-देन करें या बैंक में रुपया जमा करें या फिर डिजिटल ट्रांजेक्शन करें तो एक संख्या—708 है, जिसका उच्चारण आपको करना है। इस नंबर को आप बराबर मन-ही-मन बोलते रहें। इसके लगातार उच्चारण से आपके धन में वृद्धि होगी तथा दिया हुआ धन भी बढ़कर वापस आने के अवसर बनते हैं। इसको आप अपनी पासबुक तथा तिजोरी में भी रखें। इसे अपने बेड तथा टेबल के सामने लिखकर रखें, ताकि यह नंबर आपको दिखाई देता रहे।
राशि फलादेश
मेष:
स्वास्थ्य में सुधार। पराक्रम रंग लाएगा। व्यापारिक सफलता मिलेगी। प्रेम संतान अच्छा रहेगा। एक सुखद समय। लाल वस्तु पास रखें।
वृषभ:
वाणी संयमित रखें। रुपए-पैसे को सुरक्षित रखें। अभीकहीं लेनदेन न करें। प्रेम संतान मध्यम है। व्यापार अच्छा है। स्वास्थ्य भी अच्छा है। हरी वस्तु पास रखें।
मिथुन:
सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। स्वास्थ्यनरम-गरम । प्रेम संतान अच्छा। व्यापार भी अच्छा। काली जीको प्रणाम करते रहें।
कर्क:
मन चिंतित रहेगा। स्वास्थ्य में थोड़ी सी कमी होगी। ऊर्जा की कमी महसूस करेंगे प्रेम संतान अच्छा रहेगा व व्यापार लगभग ठीक रहेगा। शिवजी को प्रणाम करें, उनका जलाभिषेक करें, शुभ होगा।
सिंह:
आय में आशातीत बढ़ोतरी। शुभ समाचार की प्राप्ति ।स्वास्थ्य में सुधार। प्रेम-संतान मध्यम व्यापार बहुत अच्छा।पीली वस्तु पास रखें।
कन्या:
शासन सत्ता पक्ष का सहयोग उच्चाधिकारियों का आशीर्वाद कोर्ट-कचहरी में विजय व्यावसायिक सफलता। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम-संतान अच्छा है और व्यापार भी अच्छा है । हरी वस्तु पास रखें।
तुला:
परिस्थितियां अनुकूल हो चुकी हैं। स्वास्थ्य बहुत बढ़िया । प्रेम संतान अच्छा, व्यापार भी अच्छा। हरी वस्तु पास रखें।
वृश्चिक:
किसी तरह की कोई परेशानी मोल न लें। रिस्क लेने लायक नहीं है। प्रेम संतान मध्यम व्यापार मध्यम । हरी वस्तु का दान करें।
धनु:
जीवनसाथी का सानिध्य रोजगार में तरक्की स्वास्थ्यनरम-गरम । प्रेम संतान अच्छा। व्यापार भी अच्छा। गणेश जीको प्रणाम करते रहें।
मकर:
विरोधी हार मानेंगे। रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा। परेशानी जरूर रहेगी, स्वास्थ्य में खासकर । प्रेम-संतान अच्छा है और व्यापार भी अच्छा है। कालीजी को प्राणाम करते रहें।
कुंभ:
भावुकता पर नियंत्रण रखें। महत्वपूर्ण निर्णय अभी रोककर रखें। विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय रहेगा। प्रेम-संतान मध्यम और व्यापार लगभग ठीक रहेगा। हरी वस्तु पास रखें।
मीन:
भूमि-भवन व वाहन की खरीदारी संभव है। स्वास्थ्य नरम-गरम । प्रेम-संतान ठीक-ठाक । व्यापार भी अच्छा। गणेश जी को प्रणाम करते रहें।