नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। उन्होंने लुसाने डायमंड लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है। नीरज ने 87.66 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता। बता दें कि नीरज का इस साल का यह दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले उन्होंने मई में दोहा में आयोजित डायमंड लीग का खिताब अपने नाम किया था। दोहा में नीरज ने 88.67 मीटर दूर भाला फेंका था।
फाउल से शुरुआत, जानें किस राउंड में कितने का थ्रो
नीरज चोपड़ा ने अपने राउंड की शुरुआत फाउल से की। दूसरे राउंड में नीरज ने 83.52 मीटर का थ्रो किया। नीरज ने तीसरे राउंड में 85.02 मीटर का स्कोर किया। वहीं, चौथे राउंड में गोल्डन ब्वॉय ने नीरज फिर फाउल कर बैठे जबकि पांचवें राउंड में नीरज ने 87.66 मीटर दूर भाला फेंका। इसी थ्रो के साथ वह पहले पोजिशन पर आ गए। छठे और आखिरी राउंड नीरज ने 84.15 मीटर का थ्रो किया।
दूसरे स्थान पर जर्मनी के जूलियन
इस इवेंट में दूसरे स्थान पर जर्मनी के जूलियन वीबर रहे। उन्होंने 87.03 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता। वहीं, चेक गणराज्य के याकूब वादलेज्चे तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 86.13 मीटर का किया।