मॉनसून सत्र के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण के बाद नया बवाल मच गया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत एनडीए की कई महिला सांसदों ने राहुल गांधी पर फ्लाइंग किस देने का आरोप लगाया है। इस बाबत लोकसभा स्पीकर राहुल के खिलाफ शिकायत भी की गई है। स्मृति ईरानी ने दावा किया है कि लोकसभा से बाहर जाते समय राहुल गांधी ने महिला सांसदों की तरफ फ्लाइंग किस के इशारे किए। देश की संसद में ऐसा अमर्यादित आचरण पहले कभी नहीं देखा गया। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब राहुल गांधी को लेकर संसद से सड़क तक हंगामा हुआ हो। इससे पहले साल 2018 में मॉनसून सत्र के दौरान संसद में दूसरे सांसद को आंख मारने को लेकर घिर चुके हैं।
जब साथी सांसद को मारी थी आंख आज से पांच साल पहले मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी ने अपने साथी सांसद को आंख मारी थी, जिसको लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी। दरअसल, अविश्वास प्रस्ताव के दौरान चर्चा में शामिल होते हुए राहुल गांधी ने भाषण दिया। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी उनसे नजरें नहीं मिला पा रहे और घबरा रहे हैं। तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “समझ सकता हूं कि वह मेरी आंखों में नहीं देख सकते, क्योंकि वह सच्चे नहीं हैं। मैं पीएम, बीजेपी व आरएसएस का आभारी हूं जिन्होंने मुझे कांग्रेस का अर्थ बताया और शिव भक्त बना दिया । ” इतना कहते ही राहुल गांधी अपनी सीट से उठकर पीएम मोदी के पास पहुंचते हैं और उनको लगे लगा लेते हैं। अचानक यह सब देखकर पीएम मोदी भी आचंभित हो जाते हैं। बाद में राहुल गांधी अपनी सीट पर वापस आकर जैसे ही बैठते हैं, तंज कसने के लिहाज से बगल में बैठे कांग्रेसी सांसद को देखकर हल्की सी आंख मारते हैं। पीएम मोदी ने अपने जवाब में राहुल के आंख मारने का जिक्र किया और बाद में कहा कि जो आंखों से किया गया, उसे पूरे देश ने देखा में है।
आज क्या हुआ सदन में जो मच गया हंगामा?
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दूसरे दिन जैसे ही राहुल गांधी का भाषण खत्म हुआ, वह सदन से बाहर निकलने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान, राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने फ्लाइंग किस दी। स्मृति ईरानी ने अपने भाषण के दौरान इसका जिक्र किया। उन्होंने कहा, “एक बात पर आपत्ति जाहिर करना चाहती हूं। मुझसे पहले जिनको बोलने का अधिकार दिया गया, उन्होंने जाते हुए एक स्त्री विरोधी लक्षण किए। महिलाओं के प्रति इस तरह का द्वेषपूर्ण आचरण देश के सदन में कभी नहीं देखा गया। ये किस खानदान के लक्षण हैं, इसे देश देख रहा है। कोई अभद्र शख्स ही महिला सांसदों को फ्लाइंग किस दे सकता है।” इसके बाद तमाम एनडीए की महिला सांसदों ने स्पीकर से इसकी शिकायत की है। बीजेपी ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है। उसमें सदन में मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी ट्रेजरी बेंच की तरफ इशारा करते हुए दिखाई दे रहे।