उत्तराखंड राज्य के पहाड़ी इलाकों में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली। बीते बुधवार को यहां दोपहर तक यहां चटक धूप का यात्री आनंद लेते रहे, लेकिन दोपहर बाद धाम में बादल छा गए। कुछ देर बाद हल्की बूंदाबांदी भी हुई। और शाम होते ही केदारनाथ धाम में करीब एक घंटे तक तेज बर्फबारी देखने के लिए मिली। बर्फबारी के चलते धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ ही यहां तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है। केदारनाथ में अधिकतम पारा माइनस 4 व न्यूनतम पारा माइनस सात तक पहुंच गया है। यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए बीकेटीसी व नगर पंचायत ने अलाव की व्यवस्था की गई है।