कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतगणना जारी है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है। इसके बाद ईवीएम खुलेगी। शुरुआती रुझान में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है। वहीं बीजेपी और जेडीएस कांग्रेस से काफी पीछे चल रही हैं। रुझानों में बीजेपी सत्ता गंवाती दिख रही है। दिल्ली और समेत देशभर के कांग्रेस दफ्तरों में जश्न मनाया जा रहा है।
एग्जिट पोल में 4 ने कांग्रेस को बहुमत दिया
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 224 सीटों पर 10 मई को मतदान हुआ था। हालांकि इस बार के चुनाव में 73.19 फीसदी मतदान हुआ था, जो 2018 के चुनाव के मुक़ाबले 1% कम है। बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस तीनों ही अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। एग्जिट पोल की बात करें तो 4 में कांग्रेस को बहुमत दिया है। एक सर्वे में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है और 6 सर्वे हंग असेंबली का दावा कर रहे हैं।