कैंची धाम के स्थापना दिवस की तैयारियां आज से शुरू हो गई है। आज से कैंची धाम में अखंड हनुमान चालीसा का पाठ शुरू होगा जो 15 जून तक चलता रहेगा। बाबा नीब करौरी महाराज के लिए भक्तों की आस्था देखते ही बनती है। बाबा के भक्तों को 15 जून का बेसब्री से इंतजार रहता है।
मंदिर में रंगरोगन के साथ ही दो द्वार बनाए जा रहे
इस वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु आने की आशंका है। बाबा के भक्तों की अथाह भीड़ का आलम यह रहता है कि तमाम जगहों से यातायात डायवर्ट करना पड़ता है। इसके लिए मंदिर कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भक्तों के मंदिर से जाने के लिए अलग-अलग गेट बनाए जा रहे हैं। आज से यहां इस तरह की तमाम अन्य तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिर में रंगरोगन के साथ ही दो द्वार बनाए जा रहे हैं। प्रशासन यहां पार्किंग की बड़ी व्यवस्था करने जा रहा है और अस्थायी पुलिस चौकी भी यहां बनाई जा रही है।