अगर आपका स्टेट और नेशनल लेवल गेम्स में बेहतर प्रदर्शन रहा है और आप नौकरी की आस में बैठे है तो आपके पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। जानकारी के लिए आपको बता दे की एसएसबी ने कांस्टेबल जीडी भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। जिसमे सशस्त्र सीमा बल, गृह मंत्रालय ने खेल कोटा से कांस्टेबल जीडी के कुल 272 रिक्तियों को भरने के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी 19 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकेंगे। एसएसबी की ओर से जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार यह एक ग्रुप ‘सी’ नॉन-गजटेड व नॉन-मिनिस्ट्रीयल पदों पर भर्ती है। आपको बता दें कि आवेदन करने के लिए आपके पास एसएसबी के इस भर्ती अभियान में अंतरराष्ट्रीय स्तरीय या नेशनल लेवल या स्टेट लेवल टूर्नामेंट और चैम्पियनशिप में भाग लेने का पात्र होना जरुरी है। इसके लिए आपकी आयु सीमा 18 से 23 साल होनी चाहिए। साथ ही अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए 100 रुपए का शुल्क रखा गया है। वहीं एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं। सशस्त्र सीमा बल के इस भर्ती अभियान में आवेदन करने से पहले रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित भर्ती विज्ञापन देख लें या एसएसबी की वेबसाइट www.ssbrectt.gov.in पर जाकर संबंधित वैकेंसी नोटिफिकेशन चेक कर लें। इस बाद निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र जमा कराएं।