अल्मोड़ा नगर में बेस अस्पताल के पास स्थित न्यू मार्डन पब्लिक स्कूल में विभिन्न शिक्षकों के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मांगे है। यदि आप नौकरी की तलाश में और आप इसके इसके लिए अप्लाई करना चाहते है तो यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है। न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल में पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की आवश्यकता है। पीजीटी में मैथ्स, बायोलॉजी, इंग्लिश, कॉमर्स और हिंदी तथा टीजीटी में एसएसटी, इंग्लिश, हिंदी और ड्राइंग वहीं, पीआरटी में सभी विषयो के लिए टीचर की आवश्यकता है। अगर आप भी इनमें से किसी पद के लिए आवेदन करना चाहते है तो मोबाइल नंबर 8899508866, 7579032243, 9997212921 या ईमेली nmpsalmora@rediffmail पर संपर्क कर सकते है।

