नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं की तलाश इस खबर को पड़ने के बाद पूरी होने वाली है। अल्मोड़ा जिले में आगामी 12 अगस्त सोमवार को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय कैम्पस, अल्मोड़ा में क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी कार्यालय, अल्मोड़ा की ओर से एक रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमे कई प्रमुख कंपनियों द्वारा कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जानकारी निम्नवत है-
यह प्रमुख कंपनियां होंगी शामिल –
इस मेले में कई प्रमुख कंपनियां जैसे Flipkart Faridabad, Security and Intelligent Services India Limited, Telecommunication Bright Future Private Limited Almora, G4S Secure Solutions Private Limited, Yashaswi Group, Genius Group SBI Card, और Life Insurance Corporation (LIC) शामिल होंगी।
इन पदों पर किया जाएगा चयन –
जिसमे Senior Executive, Operator, Tele Caller, Sales Executive, Security Guard, Rural Agent जैसे पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
जरुरी आयु सीमा ओर योग्यता –
18 से 40 वर्ष की आयु के, और 8वीं पास, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, स्नातक आदि डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मासिक वेतन –
चयनित उम्मीदवारों को 6 हजार से 17 हजार रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा। अगर आप इस सुनहरे मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो 12 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा में पहुंचें। साक्षात्कार के लिए अपने सभी शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, उनकी छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो और एक आईडी प्रूफ साथ लाना अनिवार्य है। इस मेले में भाग लेने के लिए कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप सेवायोजन कार्यालय, अल्मोड़ा में संपर्क कर सकते हैं।