
उत्तराखंड राज्य से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, अगर आपसरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे है तो आपका यह सपना बहुत जल्द पूरा होने वाला है। जी हां आपने सही सुना दरअसल प्रदेश सरकार ने 2000 नए कांस्टेबल पदों की भर्ती की योजना को मंजूरी दे दी है। यह फैसला पुलिस बल की कमी को दूर करने के लिए लिया गया है। रिपोर्टों के अनुसार, प्रदेश में कांस्टेबल से लेकर सब-इंस्पेक्टर तक लगभग 2500 पद रिक्त हैं, जिनमें से 2000 पदों को जल्द ही भरा जाएगा। यह भर्ती प्रक्रिया बहुत जल्दी शुरू होने की संभावना है, और इसके लिए आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।