भारतीय डाक विभाग ने अपने यहां पर ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर बंपर भर्ती (India Post GDS Vacancy) निकाली है। यह उन उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है, जो 10वीं पास कर सरकारी नौकरी की तालाश कर रहे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से ग्रामीण डाक सेवक के 12828 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आवेदन की अंतिम तिथि-
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर (India Post GDS 2023 Apply Online) सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 11 जून 2023 है। छात्र 12 जून तक अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।
योग्यता-
भर्ती के लिए भारत सरकार / राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा संचालित गणित और अंग्रेजी विषय से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है।
आवेदन शुल्क
डिवीजन की पसंद में अधिसूचित सभी पदों के लिए आवेदकों द्वारा 100 / – का शुल्क भुगतान किया जाना है। हालांकि, सभी महिला आवेदकों, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदकों, पीडब्ल्यूडी आवेदकों और ट्रांसवुमन आवेदकों के लिए शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.inपर जाएं। होमपेज पर जाकर India Post GDS Online Form 2023 लिंक पर क्लिक करें। यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड एसएमएस के जरिए आ जाएगा। एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें, मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।