उत्तराखंड में आने वाले चार सालों में एलटी, प्रवक्ता, गेस्ट टीचर के साथ मिनिस्ट्रियल कर्मचारी के 15 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां होंगी। शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने रोजगार सृजन का खाका पेश किया। इसके अनुसार वर्ष 2026- 27 तक बेसिक स्तर पर 8243, जबकि माध्यमिक स्तर पर 6882 भर्तियां की जाएंगी।
केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत होने वाले कार्यों में तेजी लाई जाएगी
समीक्षा के दौरान शिक्षा अधिकारियों ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री के सामने रखी। मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षक भर्ती को लेकर जारी विवाद में सुप्रीम कोर्ट में प्रभावी पैरवी करने पर जोर दिया। बता दें कि बेसिक शिक्षक के करीब 800 पदों पर भर्ती इस विवाद की वजह से रुकी हुई है। इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग ने प्रस्तावित भर्तियों में बीआरपी-सीआरपी के 900 से ज्यादा पद और लेखाकार के 332 पदों को भी शामिल किया है। ये पद पिछले कई साल से खाली है। अहम बात यह कि इन पदों पर वेतन का खर्च केंद्र सरकार ने उठाना है। राज्य के अफसरों की ढिलाई के कारण राज्य को इसका लाभ नहीं मिल पाया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत होने वाले कार्यों में तेजी लाई जाएगी। जो भी प्रस्ताव केन्द्र को भेजे जाने हैं, उनमें किसी भी स्थिति में विलंब न हो।