JEE 2023 -इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी आज 18 जून को जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। जेईई एडवांस्ड में वीसी रेड्डी ने टॉप किया है। उन्हें 341 अंक मिले हैं। आईआईटी हैदराबाद जोन से परीक्षा देने वाले वी चिदविलास रेड्डी को 360 में से 341 अंकों के साथ ऑल इंडिया में पहली रैंक मिली है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, वो जेईई एंडवांस्ड की वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आप अपना रिजल्ट रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर चेक कर सकते हैं।
