अल्मोड़ा: जागेश्वर धाम में शासन के निर्देश के बाद राजस्व विभाग ने शनिवार को जागेश्वर बाजार और आसपास के क्षेत्र में पहले चरण के तहत मास्टर प्लान की जद में आने वाले मकान, दुकान और होटल की नापजोख की। आज यानी रविवार को मंदिर गेट के आसपास से भवनों की नापजोख की जाएगी।
60 से अधिक मकान, दुकान और होटल मास्टर प्लान की जद में
बता दें कि सरकार ने केदारनाथ और बद्रीनाथ की तर्ज पर कुमाऊं के जागेश्वर धाम को विकसित करने की कार्य योजना तैयार की है। इसका नक्शा भी तैयार कर लिया गया है। शनिवार को कानूनगो दीपक वर्मा के नेतृत्व में टीम ने जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान की जद में आने वाले करीब 25 मकान, दुकान और रेस्टोरेंट की नापजोख की। बता दें कि करीब 60 से अधिक मकान, दुकान और होटल मास्टर प्लान की जद में आ रहे हैं। जागेश्वर धाम के मास्टर प्लान की जद में आने वाले लोगों में एक तरफ खुशी है तो दूसरी तरफ उनकी चिंता भी बढ़ गई है। लोगों में विस्थापन और मुआवजा चर्चा का विषय बना हुआ है।