कांग्रेस जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि आज बागेश्वर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में बागेश्वर की जनता भाजपा की गलत नीतियों, धन बल के अंधाधुंध प्रयोग और युवा विरोधी सोच को करारा जवाब देकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे । जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने कहा कि ऐसे कई प्रकरण बागेश्वर उपचुनाव के दौरान घटित हुए हैं, जिनसे स्पष्ट है कि उपचुनाव की अवधि में मुख्यमंत्री के संरक्षण में सत्ताधारी लोगों ने अकूत धन बल का प्रयोग कर बागेश्वर की आम जनता को प्रभावित करने और छलने का भरसक प्रयास किया है। शासन प्रशासन का एकतरफा रवैया सवालों के घेरे में रहा है, जिसकी शिकायत कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव आयोग में की जा चुकी है, सत्ता के दुरपयोग की सारी हदें भाजपा के नेताओं ने पार की है, पर उन्हें ऐसा लगता बाबा बागनाथ की नगरी बागेश्वर की जनता भाजपा के मंसूबे सफल नहीं होने देगी । जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने बागेश्वर की जनता से उम्मीद जताए है कि वो बाबा बागनाथ की नगरी में छल प्रपंच कर चुनाव लडने वाली इस युवा विरोधी धामी सरकार को करारा झटका देकर सबक सिखाने का काम करेग। रावत ने विश्वास जताया की कुली बेगार आंदोलन की धरती , बाबा बागनाथ की नगरी बागेश्वर की जनता भाजपा से त्रस्त पूरे प्रदेश की जनता की आवाज बनकर कल उपचुनाव में भाजपा को दरकिनार कर, इतिहास रचने जा रही है ।