आईपीएल 2023 के अपने शुरुआती मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने धमाकेदार पारी खेलते हुए मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराया। मुंबई ने आरसीबी को जीत के लिए 172 रनों का टारगेट दिया था, जिसे फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की शानदारी बैटिंग के दम पर आसानी से हासिल कर लिया।
कोहली ने आईपीएल में बतौर ओपनर 3000 रन किए पूरे
इस मैच में कोहली की शानदार नाबाद 82 रन की पारी ने आईपीएल में एक और अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर दिया। कोहली ने मुंबई के खिलाफ 38 गेंद पर आईपीएल में 50वीं बार अपना अर्धशतक पूरा किया। यह कमाल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। वहीं, कोहली ने आईपीएल में ओपनर के तौर पर अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए । IPL में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने यह कारनामा 60 बार किया है। कोहली और डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी कर मुंबई के खिलाफ चौथी बड़ी और आरसीबी की दूसरी बड़ी ओपनिंग साझेदारी की है। मुंबई का 171 रन का स्कोर आरसीबी के सामने बिलकुल बौना साबित हुआ। कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैच को एकतरफा कर आरसीबी को जीत दिलाई।