आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच शाम 7.30 बजे से ईडन गॉर्डंस में खेला जाएगा। केकेआर को जहां कुछ कड़े फैसले लेने होंगे वही पंजाब को भी खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब की टीम आठवें स्थान पर काबिज केकेआर से दो अंक की बढ़त के साथ एक पायदान ऊपर है लेकिन इन दोनों टीम पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
पंजाब किंग्स वर्तमान में अंक तालिका में सातवें स्थान पर
बता दें कि दस मैचों में चार जीत के साथ नाइट राइडर्स 8वें स्थान पर है और उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बाकी चार मैच जीतने होंगे। अपने पिछले खेल में नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को अपने कुल 171 रनों का बचाव करते हुए पांच रनों से जीत दिलाई, जिसमें नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। वरुण चक्रवर्ती ने अंतिम ओवर में नौ रनों का बचाव किया और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। वहीं पंजाब किंग्स ने दस में से पांच मैच जीते हैं और वर्तमान में अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने आखिरी मैच में उन्होंने अपने 20 ओवरों में 214 रन बनाए, लेकिन फिर भी हार का सामना करना पड़ा। लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने चौथे विकेट के लिए 119 रन जोड़कर टीम के लिए अहम योगदान दिया।
