लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में आकाश मधवाल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा, उन्होंने केवल 5 रन देकर 5 विकेट झटके।
ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज
आकाश ने मैच में 3.3 ओवर में केवल पांच रन दिए और पांच विकेट हासिल किए। उनकी इस घातक गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने लखनऊ को 16.3 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट कर 81 रन से मैच जीतकर क्वालीफायर-2 में प्रवेश कर लिया। मधवाल आईपीएल के प्लेऑफ में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
उत्तराखंड से गहरा नाता
आकाश मधवाल रुड़की के ढंडेरा के रहने वाले हैं और उत्तराखंड से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। आकाश ने इंजीनियरिंग की है लेकिन उनका मन क्रिकेट में ही लगता है। उनका पंत से भी गहरा नाता है. दरअसल, दोनों पड़ोसी हैं। उन्होंने अवतार सिंह, जिन्होंने पंत को दिल्ली जाने से पहले प्रशिक्षित किया था, के मार्गदर्शन में क्रिकेट सीखा है।