आईपीएल 2023 के धमाकेदार फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने अंतिम गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। शिवम दूबे 32 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस के साथ सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई है।
बारिश ने डाला था खलल
बता दें कि गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 215 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन जैसे ही दूसरी पारी की शुरूआत हुई मैदान में बारिश होने लगी। जिसके चलते मैदान गीला हो गया और खेल देरी से शुरू हुआ। इसके बाद ओवर के साथ-साथ टारगेट रनों में कटौती गई। डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवर में 172 रनों का लक्ष्य दिया गया था। सीएसके ने प्रारंभ से ही तेजी से रन बनाने का प्रयास किया।
चेन्नई की बल्लेबाजी
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे ने 25 गेंदों में 47 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। जबकि उनके सहयोगी गायकवाड़ 26 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने पहले विकेट लिए 6.3 ओवर में 74 रन की साझेदारी की। कॉनवे ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। रहाणे 13 गेंद में 27 रन और रायडू ने 8 गेंद 19 रन बनाए। दुबे 21 गेंदों में 32 रन की पारी के साथ नाबाद रहे। जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 0 रन पर अपना विकेट खोया। जिसके बाद रविन्द्र जडेजा ने मोर्चा संभालते हुए 6 गेंदों में महत्वपूर्ण 15 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा ने 3 विकेट लिए। जबकि स्पिनर नूर अहमद ने 2 विकेट लिए।
गुजरात की बल्लेबाजी
इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 47 गेंदों में 96 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस विस्फोटक पारी में उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपने बल्ले से 39 गेंद में 54 रन का योगदान दिया। इसी क्रम में गिल (39 रन) और कप्तान पांड्या (नाबाद 21 रन) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। जिससे टीम का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन पहुंचा। गेंदबाजी में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मतीशा पथिराना ने 4 ओवर में 44 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए । जडेजा और दीपक चाहर को एक-एक विकेट मिला।