अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के सख्त निर्देशों पर जनपद में पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। उनके निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक हरन्बस सिंह, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी एवं सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में सभी थाना प्रभारियों ने अपनी-अपनी टीमों के साथ मिलकर क्षेत्र में यातायात एवं सुरक्षा संबंधी चैकिंग को मजबूत किया।चैकिंग के दौरान 08 नवंबर 2025 को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 96 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई। वहीँ बिना सत्यापन बाहरी क्षेत्रों से आकर फेरी/मजदूरी आदि कार्य कर रहे व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 81 उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि आमजन यातायात नियमों का पालन करें और संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
