अल्मोड़ा। द्वाराहाट में चल रहे राज्य आंदोलनकारियों केआंदोलन को पूर्ण समर्थन देते हुए राज्य आंदोलनकारी ब्रह्मानंद डालाकोटी ने कहा कि आंदोलनकारियों का अपनमान सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष तथा मनरेगा कर्मचारी नारायण सिंह रावत की निंदा की। कहा कि जल्द रावत पर कार्रवाई नहीं की गई तो जिला मुख्यालय में भी आंदोलन शुरू किया जाएगा। डालाकोटी ने कहा कि कांग्रेस शासन में मनरेगा सहित अनेक विभागों में मानदेय पर राजनैतिक आधार नियुक्तियां की गई हैं, ये कर्मचारी सरकार या फिर सरकार की सहायता से चलने वाली योजनाओं से वेतन लेते हैं और पार्टी पदाधिकारी भी हैं। अपनी पार्टी का काम करने के साथ-साथ राजनैतिक संरक्षण के चलते आम जनता के कामों में हीलाहवाली हवाली करते है, उन्होंने राजनैतिक आधार पर की गई सभी नियुक्तियों को रद्द करने की भी मांग शासन प्रशासन से की है।
