उत्तराखंड सरकार की तरफ से नंदा गौरा योजना से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। सरकार ने इस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 थी। जिसको बढ़ाकर 20 दिसंबर 2023 कर दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि कई पात्र बेटियां इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाई थी। जिसको देखते हुए इसकी अंतिम तिथि को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से उन अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी जो किसी वजह से अभी तक अपने प्रमाण पत्र नहीं बना पाए थे।
