
भारतीय रेलवे ने हाल ही में दैनिक यात्रियों के लिए कुछ नियम सख्त किए हैं। जिसका सीधा असर यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। रेलवे ने टिकट कंफर्मेशन को लेकर सूचना जारी की है। इसके मुताबिक अगर कोई यात्री वेटिंग टिकट पर यात्रा करते पकड़ा गया तो उसे तुरंत यात्रा करने से रोक दिया जाएगा और चलती ट्रेन से उतार दिया जाएगा। क्योंकि 1 जुलाई से वेटिंग टिकट लेकर आरक्षित कोच में यात्रा नहीं की जा सकेगी। भले ही वो टिकट विंडो टिकट ही क्यों न हो। पहले के नियमों के मुताबिक अगर ये टिकट वेटिंग या आरएसी है तो आप स्लीपर कोच में यात्रा कर सकते थे, ये वैध था, लेकिन 1 जुलाई से बदले गए नियमों के मुताबिक अगर ये टिकट आखिरी वक्त तक कन्फर्म नहीं होते तो अब इन पर यात्रा करना गैरकानूनी है। नए नियम के लागू होने के बाद अगर कोई यात्री स्लीपर कोच में विंडो वेटिंग टिकट के साथ पकड़ा जाता है तो उस पर 440 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही आपको बीच सफर में ट्रेन से उतारा भी जा सकता है। इसके अलावा इस नए नियम के जरिए टीटी को यह अधिकार भी दिया गया है कि वह यात्री को बीच सफर में उतारने के बजाय उसे जनरल डिब्बे में भेज सकता है।