शनिवार को गाजा पट्टी में मिलिटेंट ग्रुप हमास और इजराइल के बीच जंग शुरू हो गई थी। हमास मिलिटेंट ग्रुप में पांच हज़ार से अधिक रॉकेट गाजा पट्टी से इजराइल पर दागे और सेना के मुताबिक इजराइल के कई सैनिकों को बॉर्डर के नजदीक से बंधक बना लिया गया है। इस जंग मे अब तक तकरीबन 200 लोग मर गए और 1000 से ज्यादा लोग जख्मी हो चुके है। फिलिस्तीन के मिलिटेंट ग्रुप हमास के बीच चल रहे संइस युद्ध के चलते बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इजराइल में फंस गई हैं। नुसरत भरूचा की एक टीम मेंबर ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी। एक बयान में उनकी एक टीम मेंबर ने कहा, “दुर्भाग्यवश नुसरत इजराइल में फंस गई हैं। वह Haifa International Film Festival अटेंड करने वहां गई थीं।इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक में अभिनेत्री से आखिरी बार संपर्क कल (शनिवार) दोपहर 12.30 बजे के आसपास हुआ था। जब वह बेसमेंट में सुरक्षित थीं।
