चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स की शानदार शुरुआत के साथ भारत ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरे दिन अपनी झोली में गोल्ड मेडल ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये गोल्ड मेडल भारत को शूटिंग में मिला है। पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल के टीम इवेंट में भारत के दिव्यांश सिंह पवार, रुद्रांकश पाटिल और एश्वर्य तोमर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता है। इन तीनों ने मिलकर 1893.7 अंक जोड़े, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले ये रिकॉर्ड 1893.3 अंक का था, जो कि चीन ने बनाया था। शूटिंग के अलावा भारत ने दूसरे दिन एक ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम किया है।