टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुक़ाबला 29 जून शनिवार को भारत और साउथ अफ्रीका बीच बारबाडोस के ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला गया। जिसमे भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन ही बना पाई। वहीं भारतीय टीम ने फाइनल मुक़ाबले में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 7 रन हराया और खिताब को अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीता था। भारत ने आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में साउथ अफ्रीका में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। पिछले साल भारत में वनडे विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन, आईसीसी खिताब के लिए भारत का 11 साल का लंबा इंतजार विराट कोहली के बल्ले से निकली आग और रोहित शर्मा की ‘कूल’ कप्तानी के दम पर खत्म हुआ। पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में अधूरा रहा सपना आखिरकार वेस्टइंडीज में पूरा हुआ तो रोहित शर्मा की टीम के साथ टीवी के आगे नजरें गड़ाये बैठे भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की आंखें भी छलछला गईं। जीत के नायक रहे विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में प्लेयर आफ द मैच बने।
