रानीखेत। सोशल मीडिया में सांसद और कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से कांग्रेसियों में उबाल है। नाराज कार्यकर्ताओं ने कोतवाल को तहरीर दी है। साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।गुरुवार को दिए ज्ञापन में कांग्रेसियों का कहना है कि दिगंबर सिंह मनराल नाम से सोशल मीडिया में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को लेकर अनर्गल, भद्दी व धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट डाली गयी है। उनकी फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है। इससे कांग्रेसियों की भावनाएं आहत हुई है। इस पोस्ट से समाज में वैमनस्य फैलने की आशंका बनी हुई है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस नाम की आईडी से पूर्व में भी सोशल मीडिया के माध्यम से रानीखेत का सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जाती रही है। आईडी ज्ञापन देने वालों में पीसीसी सदस्य कैलाश पांडेय, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रचना रावत, महिला नगर अध्यक्ष नेहा साह माहरा, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश आर्या, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, यतीश रौतेला, पंकज गुरुरानी, हेमंत बिष्ट, विनीत चौरसिया, सोनू सिद्दीकी आदि थे।
