दिवाली के मौके पर टीम इंडिया बेंगलुरु में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलती हुई नज़र आयी। 2023 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज का यह आखिरी मैच है।वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड को हराकर अपने विजयरथ को आगे बढ़ाया लगातार 9वीं जीत दर्ज की। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 411 रनों का बड़ा लक्ष्य तय किया था। इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 47.5 ओवर में 250 स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई। नतीजन, भारतीय टीम ने इस आखिरी लीग मैच को 160 रन से जीत लिया। अब टीम इंडिया सेमीफाइनल में 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलती हुई नज़र आएगी।