भारत ने आखिरी दिन रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म कर दी। यह जीत उस समय और खास बन गई जब इंग्लैंड को केवल 35 रन की जरूरत थी और उसके हाथ में 4 विकेट बचे थे। मैच के हीरो रहे मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा। सिराज ने 30.1 ओवर में 104 रन देकर 5 विकेट झटके, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 27 ओवर में 126 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। अंतिम दिन इंग्लैंड की ओर से जेमी ओवरटन ने पहले ही ओवर में लगातार दो चौके जड़कर आक्रामक शुरुआत की, लेकिन सिराज ने पहले जेमी स्मिथ को और फिर ओवरटन को चलता कर भारत को वापसी दिलाई। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को खाता खोलने से पहले ही बोल्ड कर इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा दीं। चोट के बावजूद क्रिस वोक्स मैदान पर उतरे और गस एटकिंसन के साथ आखिरी उम्मीद बने। एटकिंसन ने एक छक्का लगाकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया, लेकिन जैसे ही इंग्लैंड को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे, 86वें ओवर की पहली गेंद पर वह क्लीन बोल्ड हो गए। इस तरह भारत ने शानदार वापसी करते हुए 6 रन से मुकाबला जीत लिया और सीरीज को 2-2 से बराबर पर समाप्त किया।
