•-दिवाली पर अकसर आग की घटनाएं सामने आती रही हैं। लेकिन इस वर्ष दिल्ली दमकल विभाग के पर आग लगने की कुल 100 से अधिक कॉल आई। दिवाली पर दिल्ली के साथ साथ एनसीआर के इलाकों में आग की घटनाएं सामने आई।
•-गुजरात के नवसारी के बंदर रोड इलाके में आग लगने की घटना सामने आई है। यहां रविवार देर रात एक स्क्रैप गोदाम में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद रही।
•-इधर, पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के सेठ श्रीलाल मार्केट में दो कपड़ा दुकानों में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद। आग बुझाने का काम जारी रहा।
•-महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित कुर्ला के नेहरू नगर में अभ्युदय बैंक की इमारत में आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद रही।
•-ओडिशा में दिपावली के पर्व पर दो अलग-अलग जगह आगजनी की घटना सामने आई है। यहां संबलपुर के खेतराजपुर इलाके में एक बोरी गोदाम में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद रही जो आग पर काबू पाने में जुटी रही।
•-बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में रविवार को एक पटाखा की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान पूरा इलाका धूआं-धुआं हो गया।