नैनीताल: आगामी 15 जून को कैंची धाम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर धाम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की आशंका है। जिसके मद्देनजर 14 और 15 जून को ट्रेफ़िक डाइवर्ट किया गया है।
ये रहेगा बदलाव –
1- हल्द्वानी से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ को जाने वाले भारी वाहन,यात्री वाहन, प्राईवेट वाहन दिनांक 14 जून 2023 को दिन में 02 बजे से खुटानी मोड़, पदमपुरी- पोखराड़- कशियालेख-शीतला- मौना-ल्वेशाल एवं क्वारब होते हुए अल्मोड़ा को निकलेंगें।
2- नैनीताल से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जाने वाले भारी वाहन, यात्री वाहन, प्राइवेट वाहन भवाली रामगढ़ तिराहे से होते हुए मल्ला रामगढ़, नथुवाखान, क्वारब होते हुए अपने गंतव्य स्थान को रवाना होंगे।
3- अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ की ओर से आने वाले भारी वाहन, यात्री वाहन और प्राईवेट वाहन 14 जून 2023 को 2 बजे से क्वारब पुल से मौना-ल्वेशाल-शीतला पदमपुरी होते हुए खुटानी बैन्ड से भीमताल की ओर भेजे जाएंगे।
4- रानीखेत से आने वाले भारी वाहन खैरना से क्वारब होते हुए वेशा- मौना-पदमपुरी से खुटानी बैन्ड से भीमताल की ओर प्रस्थान करेंगे।
5- भवाली की ओर से कैंची आने वाले दोपहिया वाहन पहले कैंची हरतपा रोड में पार्क होगें। अगर यह पार्किंग फुल हो जाती है तो अतिरिक्त वाहन जंगलात बैरियर से भवाली की ओर सड़क के किनारे चौड़े स्थानों में पार्क होंगे।
6- भीमताल की तरफ से कैंची धाम जाने वाले चार पहिया प्राइवेट वाहनों को नगरपालिका ग्राउण्ड में पार्क कराया जायेगा। अगर नगरपालिका ग्राउण्ड की पार्किंग फुल हो जाती है तो अतिरिक्त वाहनों की पार्किंग नैनीबैंड की ओर से निर्माणाधीन बाइपास में कराई जाएगी। गई है।
7- नैनीताल की ओर से कैंची धाम आने वाले चौपहिया वाहनों को पहले पेट्रोल पम्प के पास पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। अगर यह पार्किंग फुल हो जाती है तो अतिरिक्त वाहन भवाली सैनिटोरियम से भवाली गांव जाने वाली सड़क में पार्क होंगे।
8- कैंची धाम आने वाले दर्शनार्थियों के लिए शटल सेवा भवाली पेट्रोल पम्प से वन विभाग बैरियर निगलाट तक उपलब्ध रहेगी।
9- खैरना की ओर से कैंची धाम आने वाले दर्शनार्थियों के वाहन खैरना पेट्रोल पम्प के आगे खाली स्थान पर पार्क कराए जाएंगे। इसके बाद श्रद्धालुओं को शटल सेवा से पनीराम के ढाबे तक पहुंचाया जाएगा। खैरना जाने वाले श्रद्धालुओं को परीराम के ढाबे से खैरना तक शटल सेवा से ले जाया जाएगा।
10- 14 जून 2023 और 15 जून 2023 को हल्द्वानी से भवाली की ओर आने वाली भारी मालवाहक वाहनो प्रवेश प्रतिबन्धित किया गया है। 11- कैंची धाम की ओर आवागमन करने वाले सेना के वाहनों को भण्डारे के दिवस लाये जाने के लिए प्रशासन सैन्य अधिकारियों से पत्राचार कर रहा है। 12- पुलिस ने बताया कि वाहनों में ओवरलोडिंग, तीव्र गति से वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने तथा दोपहिया वाहनों में तीन सवारी एवं बिना हेलमेट चलाने के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।