प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण में इस योजना का दायरा बढ़ा दिया गया है अब पात्र गृहस्थी कार्ड धारक भी बड़ी आसानी से मुफ्त गैस कनेक्शन लेकर इस योजना का लाभ उठा सकते है। इससे पहले इस योजना का मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन का लाभ बीपीएल और अंत्योदय कार्ड धारक ही ले पाते थे। लेकिन अब सरकार की ओर से सभी के लिए इस बाध्यता को समाप्त कर दिया है। अब पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को भी इस योजना में शामिल किया गया है।
योजना का लाभ उठाने के लिए जरुरी शर्ते-
आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इसके लिए यह शर्त है कि आपके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर कोई भी रसोई गैस का कनेक्शन नहीं होना चाहिए। जिला पूर्ति अधिकारी केबी सिंह ने बताया कि पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक परिवार की एक ऐसी वयस्क महिला जिसके घर में एलपीजी कनेक्शन नहीं हो वह उज्ज्वला योजना के तहत पात्र मानी जाएगी। इस योजना के लाभार्थियों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के परिवारों से संबंधित प्रधानमंत्री आवास योजना, अंत्योदय अन्न योजना अधिकांश पिछड़ा वर्ग में रहने वाले शामिल हैं। यदि कोई महिला उपरोक्त दो श्रेणियां के अंतर्गत नहीं आती है तो वह 14 सूत्री घोषणा पत्र देकर लाभार्थी होने का दावा कर सकती है।
लाभ उठाने के लिए संबंधित गैस एजेंसी से करे संपर्क-
रसोई गैस लेने के लिए संबंधित गैस एजेंसी से संपर्क करना होगा। वहां उपभोक्ताओं को केवाईसी का फॉर्म दिया जाएगा। पीएमयू डॉट जीओवी डॉट इन स्लैस उज्जवला टू डॉट एचटीएमएल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
