देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत में इस वक्त ठंड अपने तेवर देखा रही है। कोहरे, बारिश और शीतलहर से लोग अब पनाह मांगने लगे है। तो वहीं इस बीच अब मौसम विभाग की ओर से आया ताजा अपडेट लोगो की परेशानियों को और भी ज़्यादा बड़ा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले वक्त में अब लोग सर्दी से नहीं बल्कि गर्मी से परेशान रहेंगे।
क्योंकि अप्रैल से जून के बीच अलनीनो और दक्षिण दोलन इफेक्ट काफी स्लो होगा जिससे गर्मी ज्यादा पड़ेगी तो वहीं जुलाई में ला नीना इफेक्ट काफी प्रभावी रहेगा, जिसकी वजह से इस साल मानसून के काफी अच्छे रहने के आसार हैं। बता दे कि इंडिया में अलनीनो इफेक्ट जब प्रभावी होती है तो कम बारिश होती है।
लेकिन जब ला नीना इफेक्ट होता है तो ज्यादा बारिश होती है इसलिए इस बार उम्मीद की जा रही है कि इस बार मेघ जमकर बरसेंगे और मानसून सामान्य से बहुत ज्यादा अच्छा रहेगा तो वहीं जून में कई पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय रहेंगे।