मंगलवार को आर्यन छात्र संगठन के कार्यकर्ता उज्ज्वल जोशी ने जारी बयान में कहा की पर्वतीय राज्य उत्तराखण्ड लोगो ऐतिहासिक नगर अल्मोडा में जिस तरह से अतिक्रमण के नाम पे लोगो का उत्पीड़न हो रहा है इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा। उज्जवल जोशी ने कहा सोबन सिंह जीना परिसर में मध्यम वर्ग व गरीब परिवार से आने वाला छात्र पड़ता है । अतिक्रमण के चलते उनके परिवारों में बहुत भय का माहौल है। उनके परिवारों को नुकसान सहना पड़ा रहा है। जिससे उनको मानसिक व आर्थिक नुकसान हो रहा है। जहां पर भी छात्र छात्राओं की बात आएगी वहां पर आर्यन छात्र संगठन उनके व उनके परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। और सरकार को अतिक्रमण के नाम पर गरीबो का उत्पीड़न करने का कोई अधिकार नही है। जरूरत पड़ने पे आर्यन छात्र संगठन सड़क पर उतरने को तैयार है।