देहरादून : पुलिस ने एक पति-पत्नी को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। व्हाट्सएप और दूसरे मोबाइल ऐप के जरिए लोगों से संपर्क कर सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पुलिस ने हरिद्वार निवासी दंपति को गिरफ्तार किया गया है।राजपुर पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने देहरादून स्थित कुठाल गेट पर चेकिंग के दौरान दोनों को पकड़ा। इनकी कार में सवार दो महिलाओं भी मिली हैं, जिन्हें देह व्यापार के लिए मसूरी ले जाने का आरोप है। पुलिस ने दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।सीओ मसूरी अनिल जोशी ने देह व्यापार के लिए महिलाओं की सप्लाई की सूचना पर एएचटीयू और राजपुर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। 14 अगस्त की देर रात कुठाल गेट बैरियर पर चेकिंग के दौरान हरिद्वार नंबर की कार रोका गया।कार चल रहे संदीप अग्रवाल उम्र 44 वर्ष निवासी वाटर वर्क्स कॉलोनी रानीपुर मोड हरिद्वार और उनके साथ वाली सीट पर बैठी महिला से पूछताछ की गई। दोनों ने अपने को पति-पत्नी बताया। उनके साथ कार में दो महिलाएं भी बैठी थीं।उन दोनों महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि वह गरीबी और मजबूरी के कारण कार में सवार दंपति के लालच में आकर देह व्यापार के धंधे में जुड़ी हैं। आरोपी दंपति उनको देह व्यापार के लिए मसूरी लेकर जा रहे थे दोनों महिलाओं को आरोपियों की कब्जे से मुक्त करते हुए दंपति को गिरफ्तार किया गया।पुलिस के मुताबिक आरोपी किराए पर रहते हैं और छह-सात महीने में ठिकाना बदल देते हैं। आरोपियों के फोन कब्जे में लिए गए, इसमें व्हाट्सऐप चैट से ग्राहकों के बातचीत करने की पुष्टि हुई कार भी सीज कर दी है।