अल्मोड़ा । नगर से लगे खत्याड़ी में एक फर्जी कंपनी में समूह के नाम पर महिलाओं से आरडी और एफडी करवा ली। करीब 40 महिलाओं ने समूह में मेहनत मजदूरी की रकम जमा की। समय पूरा हुआ तो कंपनी संचालक फरार हो गए। कोतवाली पहुंची महिलाओं ने तहरीर देते हुए पुलिस से जमा रकम वापस दिलाने की मांग की है। शनिवार को महिलाएं कोतवाली पहुंचीं। उन्होंने एक कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाल को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि वर्ष 2016-17 में दिल्ली की कंपनी जनहित मल्टी सर्विस लिमिटेड ने नगर के पास अपना कार्यालय खोला। गांव की एक महिला को अभिकर्ता बनाया। कंपनी संचालकों ने समूह के नाम पर खाते खोलने पर अच्छा ब्याज और बचत स्कीम का ऑफर दिया। समूह के नाम पर स्थानीय महिलाओं ने आरडी और एफडी के नाम पर आठ लाख रुपये की रकम जमा की । कोरोना काल में आरडी एफडी की समय सीमा पूरी हुई। इस दौरान कंपनी से संपर्क नहीं हो पाया। कुछ समय बाद संपर्क किया गया तो कार्यालय बंद मिला। दो साल बाद भी उन्हें जमापूंजी नहीं मिल पाई है। शनिवार को महिलाएं अभिकर्ता बीना महाजन के साथ कोतवाली पहुंचीं। अभिकर्ता ने कंपनी के खिलाफ तहरीर देते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि अभिकर्ता की तरफ से मामले की तहरीर मिली है। मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।