अल्मोड़ा : महानिदेशक होमगार्ड्स के निर्देशानुसार अल्मोड़ा में पहली बार होमगार्ड स्थापना दिवस एवं उत्तराखण्ड में होमगार्ड्स के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह मनाया गया। उदय शंकर नाट्य अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय लोक सांस्कृतिक दलों व होमगार्ड्स की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। मुख्य अतिथि एसएसपी देवेंद्र पींचा ने होमगार्ड्स के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के साथ हुए एमओयू के तहत ड्यूटी के दौरान शहीद होमगार्ड दिगम्बर सिंह की पत्नी को ₹30 लाख का चेक प्रदान किया गया, वहीं सेवानिवृत्त होमगार्ड्स को भी आर्थिक सहायता वितरित की गई।
