प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पुलिस द्वारा सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इतना ही नहीं प्रयागराज में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दिया गया है। साथ ही यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर की गई। संवेदनशील इलाकों में पुलिस पीएसी तैनात की जा रही।
प्रयागराज में RAF और PAC तैनात
सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज में हुई घटना के बाद प्रदेश पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। खासकर प्रयागराज में बड़ी तादाद में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। पूरे जिले में धारा-144 लागू कर दी गयी है। घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। प्रयागराज पुलिस के अलावा एसटीएफ भी घटनास्थल से सुबूत बटोर रहे हैं। मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी बल की तैनाती भी की गई है। डीजीपी आरके विश्वकर्मा और स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार पूरे घटनाक्रम की गहनता से मॉनीटरिंग कर रहे हैं।