बागेश्वर । बीती रात दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौटने के बाद छात्र ने किराये के कमरे में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही घटना के सभी कोणों की जांच में जुट गई है।उडियार, रीमा निवासी सोनू कुमार (18) पुत्र साधू आर्या ने इसी साल 12वीं की परीक्षा पास की थी। वह आगे की पढ़ाई के लिए जिला मुख्यालय के कठायतबाड़ा में किराये के कमरे में मां और बहन के साथ रहता था। मंगलवार शाम को वह अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था। देर रात करीब 11 बजे वह सोने चला गया। रात करीब दो बजे बहन बाहर तो उसने भाई को पंखे में लटका देखा। थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने मृतक के पिता अंबाला में नौकरी करते हैं। इधर, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने बताया कि घटना की सभी कोणों से जांच की जा रही है।
