हल्द्वानी । कलसिया नाले में मंगलवार देर रात आई बाढ़ ने गौला बैराज क्षेत्र में भारी नुकसान पहुंचाया है। पानी के चैनल में मलबा जमा होने के साथ ही पानी की आपूर्ति करने वाली नहर क्षतिग्रस्त हो गई है। बैराज की सुरक्षा के लिए बनाए गए पुलिस चैक पोस्ट और बैरियर पानी के साथ बह गए हैं। इससे मंगलवार रात से ही फिल्टर प्लांट को होने वाली पानी की आपूर्ति बंद हो गई है। प्लांट बंद होने से बुधवार को पूरे शहर की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई।कलसिया में बने बाढ़ जैसे हालात से गौला बैराज में नुकसान हुआ है। बैराज की सुरक्षा के लिए बनाई गई पुलिस चैक पोस्ट और बैरियर गिर कर तेज बहाव में बह गया है। वही पानी की आपूर्ति के लिए बनाए गए चैनल के 50 मीटर क्षेत्र में छह फिट चौड़ाई तक 12 फिट मलबा जमा हो गया है। वही सप्लाई नहर का चालीस फिट हिस्सा गायब हो गया है। इसके साथ ही बैराज क्षेत्र की सुरक्षा के लिए बनाई 60 मीटर सुरक्षा दीवार गिर गई है। इससे मंगलवार देर रात से ही जल संस्थान के फिल्टर प्लांट के होने वाली पानी की आपूर्ति बंद हो गई है। जल संस्थान के सहायक अभियंता नीरज तिवारी ने बताया कि प्लांट के बंद होने से पेयजल की सप्लाई बंद हो गई है। पानी की आपूर्ति के लिए अतिरिक्त टैंकर लगाए गए हैं। वही सिंचाई विभाग के अपर सहायक अभियंता मनोज तिवारी ने बताया की चैनल और नहर को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए पोकलैंड मशीनों को लगाया गया है।