अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाईवे पर सुयालबाड़ी के समीप एक पिकप और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पिकप चालक की छाती को चीरता हुआ एक सरिया आर-पार हो गया। वहीं, कार सड़क किनारे रेता पर रपट जाने से कार सवारों की जान बच गई। पिकप चालक को गंभीर अवस्था में सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया है।
कार में अल्मोड़ा नगर क्षेत्र की दो शिक्षिकाएं थी सवार
जानकारी के अनुसार रेता लेकर आ रही पिकप संख्या यूके 01 सीए 1484 अल्मोड़ा के लमगड़ा को जा रही थी। वहीं, मारुति सुजुकी कार संख्या यूके 01 ए 9567 बसगांव से अल्मोड़ा आ रही थी । इस कार में अल्मोड़ा नगर क्षेत्र की दो शिक्षिकाएं सवार थी। तभी पीछे से पिकअप ने करतियागाड़ पुल के पास कार को जोरदार टक्कर मार दी। फिर पिकप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे निर्माणाधीन पुल पर जा गिरा। वहीं, यह कार सड़क किनारे रेता में रपट गई। जिससे शिक्षिका निर्मला नेगी पत्नी (52 साल) पत्नी मोहन सिंह नेगी, निवासी नंदादेवी, अल्मोड़ा और लता बिष्ट (42 साल) पत्नी आशीष बिष्ट, बावन सीढ़ी, अल्मोड़ा, पूरी तरह सुरक्षित हैं। लेकिन पिकप चालक मोहित कुमार (18) पुत्र किशन राम निवासी बस अड्डा, लमगड़ा, अल्मोड़ा के छाती को चीरते हुए 05 सूद का लोहे का सरिया आर-पार हो गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेज दिया गया है।