बारिश के बाद अब गर्मी पसीने छुड़ाने लगी है। सितंबर के महीने में 20 साल में सबसे ज्यादा तापमान का रिकार्ड बुधवार को टूट गया। बुधवार को सामान्य से छह डिग्री ज्यादा अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान भी 24.4 डिग्री रहा। इससे पहले इस सप्ताह पहली सितंबर को अधिकतम पारा 35.2 और सोमवार कोमौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक पिछले देहरादून में 20 सालों में 21 सितंबर को 35.7 डिग्री तापमान रहा था। ऑल टाइम रिकार्ड 1974 में चार सितंबर को 36.6 डिग्री है। कहा कि हल्की बारिश कहीं कहीं दर्ज की जा सकती है। अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।
पहाड़ों में हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश के आसार जताए हैं। वहीं मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा। प्रदेश में किसी भी जिले में गुरुवार के लिए कोई चेतावनी नहीं है।35.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।