बागेश्वरः कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति बने प्रो. दीवान सिंह रावत , कुलपति बनते ही उनके गांव रेखौली (बागेश्वर) जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रो. रावत ने बताया कि वह जल्द ही पदभार ग्रहण करेंगे।
काफलीगैर तहसील के रैखोली गांव निवासी दीवान सिंह रावत दिल्ली विश्वविद्यालय में डीन परीक्षा पद पर नियुक्त हैं। इससे पूर्व वह रसायन विज्ञान विभाग के हेड आफ दी डिपार्टमेंट रहे। प्रो. रावत कई उपलब्धियां अर्जित कर चुके हैं। सत्र 2019-2020 में भारतीय विज्ञान कांग्रेस के अनुभागीय अध्यक्ष रहे प्रो. रावत वर्ष 2007 में सीआरएसआइ युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित हुए हैं। उन्हें आइएससीबी युवा वैज्ञानिक पुरस्कार-2010, प्रो. डीपी चक्रवर्ती की 60वीं जयंती समारोह अवार्ड-2007, वीसी (VC) का प्रतीक चिह्न सम्मान मिला है। इसके अलावा कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से वर्ष 2011 में गोल्ड बैज एंड डिप्लोमा प्राप्त हैं। इंटरनेशनल साइंटिफिक पार्टनरशिप फाउंडेशन रूस से वर्ष 2015 का प्रोफेसर आरसी साह मेमोरियल व्याख्यान पुरस्कार मिला है।