हल्द्वानी: यहां रेलवे ट्रैक पार कर रहा युवक ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस आधे घंटे इंतजार के बाद भी नहीं पहुंची। जिसके बाद युवक का भाई उसे ई रिक्शा से अस्पताल ले गया।
ट्रेन के चपेट में आने से उसके शरीर के कई अंग कट गए
जानकारी के मुताबिक नईम (26) पुत्र कल्लू निवासी लाइन नंबर 8 बनभूलपुरा की कबाड़ की दुकान है। बृहस्पतिवार दोपहर करीब 3 बजे हल्द्वानी-चोरगलिया रोड का क्रॉसिंग बंद थी। इस दौरान नईम रेलवे ट्रैक पार करने लगा और ट्रेन के चपेट में आने से उसके शरीर के कई अंग कट गए। एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन आधे घंटे के इंतजार के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची।
युवक की हालत नाज़ुक
सूचना पाकर घायल का बड़ा भाई फईम मौके पर पहुंच गया। पहले तो वह भाई की हालत देख खुद को नहीं संभाल पाया। फिर कुछ देर में उसने होश संभाला। जिसके बाद एंबुलेंस का इंतजार करते हुए आंधे घंटे से ज्यादा हो गया था। तो फईम घायल भाई को ई-रिक्शा से लेकर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार नईम का काफी खून बह चुका है। जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।