हल्द्वानी: बिंदुखत्ता में एक महिला को फर्राटा पंखे से करंट लग गया। आनन फानन में परिजन महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया।
घटना की जांच की जाएगी
जानकारी के मुताबिक पुरानाखत्ता निवासी लक्ष्मण खत्री की पत्नी माया (55) बारिश में भीगा फर्राटा पंखा घर के अंदर रख रही थीं। इस दौरान पंखा छूते ही उन्हें करंट लग गया और वह अचेत होकर जमीन पर गिर गईं। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि कर्मचारियों को मौके पर भेजकर घटना की जांच की जाएगी।