उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में स्थित कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी में मतदान संपन्न होने के बाद अब मतगणना शुरू हो गई है। कॉलेज में 12 वां राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। एमबीपीजी कॉलेज में कुल 37.27 प्रतिशत मतदान पड़ा। एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव-2023-24 काफी निराशाजनक रहा। इस बार चुनाव में न तो प्रत्याशियों में चुनाव को लेकर उत्साह दिखा और न ही छात्र-छात्राओं में वोट डालने को लेकर कोई भी रुचि दिखी। पांच घंटे में कॉलेज के दोनों प्रवेश द्वारों पर मतदाताओं से ज्यादा प्रत्याशी खड़े दिखे। नतीजतन मतदान साढ़े तीन प्रतिशत से अधिक गिरा है। साढ़े 8 हजार में से 5375 छात्र वोट डालने घर से निकले ही नहीं। कुल 8568 में से 3193 छात्रों ने मतदान किया।
अध्यक्ष पद के लिए :
सूरज सिंह रमोला- 1289
संजय जोशी- 1272